Mahendra Singh dhoni completed his second fifty of IPL season 11. Mahendra singh Dhoni hit a big six in the over of corey anderson. Dhoni completed his fifty off only 29 balls. Dhoni hit five sixes to complete his fifty.
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल सीजन 11 का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. धोनी ने अपनी ये फिफ्टी तब पूरी की, जब टीम को उनकी खूब जरूरत थी. धोनी ने महज 29 गेंदों में अपना ये पचासा पूरा किया. इस दौरान धोनी ने पांच छक्के और एक चौके लगाए. कोरी एंडरसन की एक फुल लेंथ गेंद को धोनी ने बिजली की रफ्तार से शॉट मारा. नतीजतन, धोनी ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.